VIDEO: दूसरों से क्यों बात करती हो, कहकर युवती की पिटाई

- Advertisement -

बालोद जिले में एक युवक ने छात्रा की जमकर पिटाई कर दी। युवक और युवती दोनों खेरथा शासकीय कॉलेज में ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स थे। इतना ही नहीं युवक ने मारपीट का वीडियो भी बनाया और उसे खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है।

KORBA : जंगल के बीच मिली व्यक्ति की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी, हत्या या आत्महत्या स्पष्ट नहीं

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, युवक लिलेश्वर निर्मलकर और छात्रा दोनों खेरथा शासकीय महाविद्यालय में एक साथ पढ़ते हैं। जो वीडियो सामने आया है, उसके आधार पर मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि युवक मारपीट करते वक्त लगातार युवती को किसी और से बात नहीं करने की हिदायत दे रहा है।

पहले युवक छात्रा से बातचीत करता है, फिर उसे अचानक मारने लगता है।
पहले युवक छात्रा से बातचीत करता है, फिर उसे अचानक मारने लगता है।

युवक ने घर बुलाकर घटना को दिया अंजाम

वायरल वीडियो आरोपी युवक के घर का ही बताया जा रहा है। आरोपी लिलेश्वर निर्मलकर ने पहले तो छात्रा को अपने घर बुलाया। वीडियो में दिखता है कि पहले दोनों कुछ बात कर रहे हैं। इसके बाद अचानक लड़का थप्पड़ों और घूंसों से लड़की को पीटने लगता है। उसके चेहरे पर वार करता है। वो छात्रा के साथ जमकर गालीगलौज भी करता है।

युवक ने बनाया पूरी घटना का वीडियो

इस दौरान युवती उसे सफाई देती हुई नजर आती है। वो रोते हुए उसे नहीं मारने की बात कहती है। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि युवक ने इस दौरान अपना कैमरा ऑन कर रखा था। उसने पूरी घटना के वीडियो को वायरल भी कर दिया। इससे साफ जाहिर है कि युवक को कानून का कोई डर नहीं है।

युवती लगातार सफाई देते हुए उसे छोड़ देने की गुजारिश करती रही।
युवती लगातार सफाई देते हुए उसे छोड़ देने की गुजारिश करती रही।

जांच समिति का गठन

इस बारे में जब कॉलेज के प्राचार्य डॉ यासिर कुरैशी से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने जांच समिति का गठन कर दिया है, जिसमें 3 सदस्य हैं। महिला शिकायत निवारण कमेटी भी मामले की जांच कर रही है। जांच में मामला साफ होने के बाद इसे पुलिस को सौंपने की बात प्राचार्य ने कही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -