कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – दीपका खदान के कोल साइडिंग में कोयला लोडिंग को लेकर दो गुटों में झड़प के बाद एक गुट ने चाकू निकालकर हमला कर दिया जिससे एक व्यक्ति घायल हुए है।
दीपका खदान में चाकूबाजी pic.twitter.com/LbaCvDI74u
— Rafik Memon (@memonrafikmemon) January 19, 2023
- Advertisement -
ज्ञात हो कि कोयले की खदानों में फ्री सेल कोयले की ट्रांसपोर्टिंग विभिन्न एजेंटों के माध्यम से किया जाता है आज सुबह जब खदान से कोयला लेकर ट्रकें आय तब तिवरता ग्रुप ने स्थानीय लोगों के ऊपर चाकू से हमला कर दिया जिससे एक स्थानीय व्यक्ति को हल्की चोटें आई है ।