VIDEO : Accident रानी अटारी खदान के समीप एक दुर्घटना में ट्रेलर के ऊपर भारी भरकम पेड़ गिरने की सूचना मिली है ड्राइवर सकुशल बताया जा रहा है.
कोरबा/पसान/ब्लैकआउट न्यूज़ – कोरबा जिले के रानी अटारी खदान के पास एक ट्रेलर के ऊपर भारी भरकम पेड़ के गिरने से ट्रेलर क्षतिग्रस्त हो गया है ट्रेलर की हालत देखकर यह कहा जा सकता है कि ड्राइवर की क्या स्थिति होगी लेकिन सुखद खबर यह है कि ड्राइवर सकुशल है ।
ट्रेलर के ऊपर गिरा भारीभरकम पेड़ pic.twitter.com/XWLmwK3ASL
— Rafik Memon (@memonrafikmemon) May 5, 2023
BREAKING : पति की हत्या कर तालाब में फेंका शव, महिला प्रेमी संग गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के अंतिम छोर में लगभग 60 किलोमीटर दूर रानी अटारी खदान के समीप एक ट्रेलर खदान की ओर जा रही थी तभी अचानक एक भारी भरकम पेड़ ट्रेलर के केबिन में आ गिरा जिससे ट्रेलर तो कबाड़ में तब्दील हो गया लेकिन ड्राइवर सकुशल है ।खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नही पहुची थी ।