VIDEO : ट्रामा सेंटर के सामने 15 दिनों से सडक पर बह रहा है गंदे नाले का पानी, निगम के सफाई व्यवस्था की खुली पोल

- Advertisement -

कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) कोरबा नगर पालिका द्वारा साफ सुथरा शहर का ढिंढोरा पीठ अपनी ही पीठ थपथपाने मैं मजबूर है वहीं शहर की सफाई व्यवस्था और सड़क व्यवस्था चार बार आ गई है आयु द्वारा सुबह भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने को ढोंग करते फोटो खिंचवाकर अपने को प्रसारित करने मात्र तक सीमित रह गया है जबकि धरातल पर सफाई व्यवस्था काफी चरमराई हुई है.

- Advertisement -

इसी का एक नमूना कोरबा के ड्रामा सेंटर जिला मेडिकल कॉलेज के सामने का नाला विगत 15 दिनों से जाम पड़ा है जिससे ट्रामा सेंटर जिला चिकित्सालय का गंदा पानी सड़कों पर बड़ा है और वह पानी वाहनों के चक्को से छिड़क कर लोगों के कपड़े में जा रहे हैं इस गंदे पानी से आसपास के पर्यायवाची सहित वाहन संचालित होटल व्यवसाय भी काफी परेशान है गंदे पानी से आ रही बदबू से वहां बैठना दुबर हो गया वैसे तो आयु द्वारा रोज सवेरे कोरबा शहर के विभिन्न जगहों पर भ्रमण कर सफाई का जायजा लिया जाता है और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया जाता है लेकिन इस गंदे नाली के पानी का सड़क पर होना इस बात का संकेत है कि तू डाल-डाल मैं पात पात,आयुक्त दिशा निर्देश देते रहे धरातल पर कार्यवाही शून्य नजर आ रही है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -