Vastu Tips for Money: घर में रखें ये 10 मूर्तियां, रातों-रातों चमकेगी किस्मत, होगी पैसों की बरसात

- Advertisement -

Vastu: वास्तु शास्त्र में घर के लिए कई जरूरी जानकारियां दी गई हैं. कई बेहद कारगर उपाय भी बताए गए हैं. वास्तु के हिसाब फिट घर में हमेशा बरकत आती है और नेगेटिव एनर्जी दूर रहती है. ऐसे ही वास्तु के मुताबिक घर में कुछ मूर्तियां रखने के लिए भी कहा गया है. इन प्रतिमाओं को घर में रखने से कई तरह के लाभ होते हैं. आइये आपको वास्तु के अनुसार घर में रखी जाने वाली 10 तरह की मूर्तियों के बारे में बताते हैं

 

- Advertisement -

 

Chanakya Niti : पुरुषों की इन 4 बातों पर फिदा हो जाती हैं महिलाएं, हार जाती हैं अपना दिल

घर में हाथी की मूर्ति रखने से अच्छा फल मिलता है. ठोस चांदी की या पीतल की हाथी की मूर्ति घर में जरूर रखनी चाहिए. हाथी को ऐश्वर्य का प्रतीक बताय गया है. बेडरूम में हाथी की पीतल की मूर्ति रखने से पति-पत्नी के बीच झगड़ा नहीं होता और प्यार बढ़ता है. वहीं, चांदी की हाथी की मूर्ति रखने से राहु से जुड़े सभी दोष दूर भागते हैं

 

 

 

 

 

फेंगशुई के मुताबिक घर में घोड़े की मूर्ति रखने से तरक्की का आगमन होता है. दौड़ते घोड़े की मूर्ति गति, सफलता और ताकत की प्रतीक होती है. जीवन में रुकी हुई तरक्की को धक्का लगाने के लिए यह उपाय कारगर बताया गया है. नौकरी-व्यापार में की दिक्कतें भी इससे दूर होती हैं. नकारात्मक उर्जा को खत्म करने के लिए भी ये उपाय सुझाया गया है. फेंगशुई यह भी कहता है कि घर में घोड़े की मूर्ति से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है

 

 

 

 

 

 

घर में हंस की मूर्ति अतिथि कक्ष में रखने चाहिए. इससे धन-समृद्धि की संभावनाएं बढ़ती हैं. यह भी कहा गया है कि हंस की मूर्ति से घर में हमेशा शांति बनी रहती है. दो हंसों या दो बत्तख या दो सारस के जोड़े की मूर्ति रखने से पति-पत्नी के बीच झगड़ा नहीं होता

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -