कोरबा ( ब्लैकआउट न्यूज़) Vedanta’s Make in India वेदांता समूह के चेयरमैन एवं भारत एल्युमीनियम कंपनी के 51% के हिस्सेदार अनिल अग्रवाल ने अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट कर बताया की वेदांता समूह एक नया कदम उठा रही है जिसमे ओडिशा और राजस्थान मे एल्युमिनियम और जिंक इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करने की शुरुआत की है निश्चित ही यह एक सराहनीय कदम है इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा ही उसके साथ साथ व्यापारियों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे.
Vedanta’s Make in India
https://www.facebook.com/share/p/19rptepSEP/
लेकिन अफ़सोस की कोरबा मे भारत एल्युमीनियम कंपनी एल्युमीनियाबकी बढिउत्पादक कंपनी है कोरबा मे भी एल्युमीनियम परक बनाने की घोषणा तो हा गयी लेकिन लाम्बा समय गुजर जाने के बाद भी एल्युमीनियम पार्क की शुरुआत नहीं हो सकी कहीं ओडिशा और राजस्थान का एल्युमिनियम और जिंक इंडस्ट्रियल पार्क भी इस जुमले का हिस्सा तो नहीं है.
नेताओं की चुप्पी और बालको की मनमानी Vedanta’s Make in India

कोरबा मे छत्तीसगढ़ सरकार का कोई न कोई मंत्री जरूर रहा है चाहे सरकार किसी भी पार्टी की हो लेकिन किसी भी मंत्री या विपक्ष के नेता ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया अन्यथा कोरबा के लोगों को भी रोजगार मिल पाता यह तो कोरबा के लोगों का दुर्भाग्य है की बालको से निकालने वाली राख का दंश हम झेले और मजा कोई और राज्य उठाये इस सम्बन्ध मे वर्तमान मंत्री लखन लाल देवांगन को गंभीरता से विचार करना चाहिए.
अनिल अग्रवाल की वाल मे पोस्ट को यथावत प्रकशित कर रहे है Vedanta’s Make in India

मुझे बहुत खुशी है कि वेदांता अब एक नया कदम उठा रहा है। एल्युमिनियम और जिंक इंडस्ट्री में इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हमने ओडिशा और राजस्थान में एल्युमिनियम और जिंक इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करने की शुरुआत की है। यह हमारे ‘Make in India’ के संकल्प को और मज़बूती देगा।
हम स्टार्टअप और अन्य छोटे उद्योगों को वो सब कुछ देंगे जो उन्हें चाहिए।ओडिशा का एल्युमिनियम पार्क 90+ प्रकार के छोटे-मध्यम उद्योगों को स्थापित करने की क्षमता रखता है, जबकि राजस्थान का जिंक पार्क जिंक, लेड और चांदी से जुड़े उद्योगों के लिए नए अवसर प्रदान करेगा।
अगर आप, आपके परिवार या दोस्तों में कोई 2 करोड़ से 50 करोड़ रुपए या उससे अधिक निवेश करने की सोच रहा है, तो मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करता हूं।
आइए, देखिए, और अपने आइडियाज़ मेरे साथ साझा कीजिए।




