VEDANTA NEWS : VEDANTA को लेकर एक और बड़ी खबर आई है. वेदांता को केंद्र सरकार के पर्यावरण (Environment) विभाग से मंजूरी मिल गई है. वेदांता को ये मंजूरी असम में कुएं खोदने को लेकर मिली है.
VEDANTA NEWS :अब वेदांता असम में पांच कुएं खोद सकेगा. वेदांता के मुताबिक वो अपने असम प्रोजेक्ट पर 120 करोड़ खर्च करेगा. 24 घंटे में आई वेदांता को लेकर आई ये दूसरी बड़ी खबर है.
VEDANTA NEWS : NCD यानि नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर वो डिबेंचर होते हैं जिन्हें शेयर या इक्विटी में बदला नहीं जा सकता. दरअसल डिबेंचर एक लंबी अवधि के लिए बनाया गया एक फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट है, जो कंपनी के लिए पैसा जुटाता है. कंपनियां इस पर निवेशकों को एक तय ब्याज देती हैं. एनसीडी पर मिलने वाला ब्याज कंपनियों के आधार पर अलग अलग होता है.
VEDANTA NEWS : असम में उत्पादन शुरू
इससे पहले अप्रैल में वेदांता समूह की कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस ने बताया था कि असम के हजारीगांव इलाके में उन्होंने टेस्टिंग प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. जहां कंपनी ने अपना प्रोडक्शन शुरू किया है, वो डिस्कवर्ड स्मॉल फील्ड्स (डीएसएफ) नीति के तहत नीलाम किया गया था.
BREAKING : लोकसभा में पेश हुआ महिला आरक्षण बिल ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’
इस पूर्वोत्तर ब्लॉक को उत्पादन के लिए रखा गया है. चाय बागानों सहित इंडस्ट्री को आपूर्ति के लिए दूसरा डीएसएफ बोली दौर असम गैस कंपनी लिमिटेड को भेजा जा रहा है. केयर्न ने असम गैस के साथ प्रतिदिन 35 लाख क्यूबिक फीट गैस की आपूर्ति का सौदा किया है.
