Vastu Tips: घर की किस दिशा में हनुमान जी की मूर्ति लगाना शुभ, क्या कहता है वास्तु का नियम?

- Advertisement -
Direction of placing the idol of Hanuman ji: पूजा घर और वास्तु शास्त्र का एक विशिष्ट संबंध है। किसी व्यक्ति के घर में किसी भी प्रकार के वास्तु दोष का सीधा प्रभाव उस व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। हालांकि अगर पूजा स्थल में वास्तु दोष मौजूद है तो इसका प्रभाव व्यक्ति के भाग्य पर पड़ता है। दुकानों, उद्योगों, कार्यालयों आदि में निर्मित पूजा घर भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की तस्वीरें बेहद महत्वपूर्ण और शुभ मानी जाती हैं। हिंदू धर्म में पूजा स्थल का विशेष स्थान होता है।
भगवान तस्वीरों के लिए कुछ वास्तु दिशानिर्देश हैं जिनके बारे में लोगों को पता होना चाहिए। आज हम बात कर रहे हैं भगवान हनुमान की तस्वीर की। हिंदू धर्म में भगवान हनुमान को कलयुग का देवता माना जाता है और जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं। आइए जानते हैं घर पर किस दिशा में हनुमान जी की मूर्ति रखना शुभ होता है।
direction of hanuman ji photo - फोटो : अमर उजाला
direction of hanuman ji photo – फोटो : अमर उजाला
  • घर में  हनुमानजी का चित्र लगाने से सभी प्रकार की समस्याएं और बाधाएं दूर हो जाती हैं। मान्यता है कि  हनुमानजी की तस्वीर लगाने से सभी बुरी शक्तियां दूर रहती हैं।  वास्तु के के अनुसार हनुमान जी मूर्ति या फोटो को दक्षिण दिशा में लगाना शुभ माना गया है। इस बात का ध्यान रखें कि जब भी हनुमान जी मूर्ति इस दिशा में लगाएं तो हनुमान जी बैठे हुए अवस्था में होना चाहिए।

 

  • घर में  हनुमानजी का चित्र लगाने से सभी प्रकार की समस्याएं और बाधाएं दूर हो जाती हैं। मान्यता है कि  हनुमानजी की तस्वीर लगाने से सभी बुरी शक्तियां दूर रहती हैं।  वास्तु के के अनुसार हनुमान जी मूर्ति या फोटो को दक्षिण दिशा में लगाना शुभ माना गया है। इस बात का ध्यान रखें कि जब भी हनुमान जी मूर्ति इस दिशा में लगाएं तो हनुमान जी बैठे हुए अवस्था में होना चाहिए।
Vastu Tips know the direction of the house is auspicious to place the idol of Hanuman ji
  • घर में हनुमानजी का चित्र उत्तर की ओर मुख करके रखना चाहिए और यह तस्वीर वास्तव में सौभाग्य की बात है। इस तस्वीर को घर में लगाने से मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है।
Vastu Tips know the direction of the house is auspicious to place the idol of Hanuman ji
  • वास्तु के नियमों के मुताबिक हनुमान जी की फोटो या मूर्ति को कभी भी शयनकक्ष में नहीं रखना चाहिए। शयन कक्ष में हनुमान जी मूर्ति रखने से वास्तुदोष पैदा होता है।
Vastu Tips know the direction of the house is auspicious to place the idol of Hanuman ji
  • वास्तु के अनुसार जहां पर भी हनुमान जी की फोटो या मूर्ति हो वहां पर हमेशा साफ-सफाई और नियमित रूप से उनकी पूजा-आराधना जरूर करनी चाहिए। जिन घरों में हनुमान जी मूर्ति होती है वहां पर हर मंगलवार के दिन विधि-विधान से उनकी पूजा करना और सुंदरकांड का पाठ करना शुभफलदायी माना जाता है।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -