Vastu Tips for Mirror: वास्तु के हिसाब से घर पर रखी चीजों को सजाया जाए तो किस्मत साथ देने लगती है. घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर चले जाती है और सकारात्मक वातावरण का संचार होने लगता है. आज के लेख में घर में लगाए जाने वाले शीशे या आइने या दर्पण की बात करेंगे. शायद ही ऐसा कोई घर हो, जहां आइना न लगा हो. ऐसे में जरूरी है कि आइने को वास्तु के हिसाब से लगाया जाए
Chanakya Niti: आज ही छोड़ दें ऐसे लोगों का साथ, नहीं तो घर करने लगेंगे नकारात्मक विचार
वैसे तो बाथरूम में आइना लगाने से बचें, लेकिन जरूरी हो तो इसे बाथरूम के दरवाजे के ठीक सामने न लगाएं. जिससे इसका रिफ्लेक्शन बाथरूम से बाहर की ओर नहीं न जा सके
आइने को हमेशा पूर्व और उत्तर दिशा वाली दीवारों पर लगाना चाहिए. हालांकि, इस दौरान यह ध्यान रखना चाहिए कि देखने वाले का मुख पूर्व या उत्तर दिशा में रहे. ऐसा करने से जीवन में तरक्की होती है और धन लाभ के योग बनने लगते हैं
हमेशा साफ और बिना टूटा हुआ आइना ही घर पर लगाएं. ऐसा न होने पर घर में कई तरह की समस्या होने लगती हैं. आइने हमेशा हल्के और बड़े आकार के लगाने की कोशिश करें, क्योंकि आइने का आकार जितना बड़ा होगा, उसका प्रभाव भी उतना ही अच्छा पड़ेगा.