लूतरा/(ब्लैकआउट न्यूज़)Urs of Lutra बाबा सय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह का 66 वाँ उर्स बड़ी शानो शौकत से मनाने का निर्णय इंतजामिया कमेटी ने लिया है कार्यक्रम के मुताबित 20अक्टूबर को सुबह 11 बजे परचम कुशाई के साथ उर्स का आगाज होगा 21 अक्टूबर को शाही संदल पेश किया जायेगा 22 अक्टूबर को चाँद कादरी का अजुमुसान कव्वाली का एहतेमाम किया गया है
23 अक्टूबर को नातिया मुशायरा, 24 अक्टूबर को पुनः कव्वाली रईस अनीश साबरी द्वारा पेश किया जाएगा 25अक्टूबर को कुल की फतेहा के साथ उर्स का समापन होगा कुल की फतेहा मे सय्यद राशीद मक्की मियाँ साहब तशरीफ़ ला रहे है.
Urs of Lutra
इस दौरान जयरीनो के लिए शाही लंगर खाने मे 24 घंटे लंगर का इंतजाम किया गया है वही जमजम गेस्ट हॉउस के संचालक मो आरिफ हाजी अमीन सेठ ने बताया की वालिद मरहूँम अमीन सेठ द्वारा उर्स के दिनों मे पिछले कई सालों से बाबा साहब के मेहमानों के लिए निशुल्क लंगर का एहतेमाम किया जाता रहा है उसी परंपरा को कायम रखते हुए जमजम गेस्ट हॉउस मे उर्स के दौरान जायरिनों के लिए लंगर का इंतजाम किया गया है जो बिलकुल निशुल्क रहेगा.