उत्तर प्रदेश के कासगंज में बड़ा सड़क हुआ है जिसमें सात बच्चों समेत 15 लोगों की मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक यूपी के कासगंज में गंगा स्नान के लिए जाते वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट घई जिससे यह हादसा हुआ है। धटना के बाद चीख-पुकार मची है। ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।
जानकारी के मुताबिक, कासगंज के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर शनिवार की सुबह करीब 10 बजे एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई। ट्रॉली में सवार सात बच्चे और आठ महिला श्रद्धालुओं की डूबने से मौत हो गई। घटनास्थल पर अफरा तफरी और चीख-पुकार मची है। सीएमओ राजीव अग्रवाल ने बताया कि हादसे में अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें सात मासूम बच्चे शामिल हैं, जबकि आठ महिलाएं हैं।
आज माघ पूर्णिमा के मौके पर कासगंज जनपद के कादरगंज गंगाघाट पर स्नान करने जा रहे थे सभी लोग, एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के कसा गांव के हैं सभी श्रद्धालु, जिसमे 7 महिला सहित 8 बच्चों की मौत हो गई है। बढ़ सकती है मृतकों की संख्या। घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं हैं आला अधिकारी। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हादसे पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान
सीएम योगी ने कासगंज में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है और हादसे पर गहरा दुख जाहिर किया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त ही है और मृतकों के परिजनों को 2 – 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हज़ार रुपये सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने सभी घायलों का समुचित निशुल्क उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।