कोरबा/पाली(ब्लैकआउट न्यूज़) untimely death of cow गौ माता का दम्भ भरने वाली भाजपा की सरकार ने महज इसलिए गौठान में ताला जड़ दिया है की वह कॉंग्रेस के शासन काल में चालू हुई योजना है इससे ना सिर्फ फसलो का नुकसान हो रहा है बल्कि गौ वंश अकाल मौत की गाल में समा रहे है.
untimely death of cow
जिले में बंद पड़े गौठान बदहाल होते जा रहे हैं। कुछ इसका उपयोग अब भी कर रहे हैं लेकिन अपने हिसाब से। ऐसी ही स्व व्यवस्था के कारण दर्जनों गौ-वंश को ताले में कैद तो कर दिया गया लेकिन उनके चारा-पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से तड़प- तड़पकर असामयिक मौत हो रही है। करीब 6 मवेशियों ने दम तोड़ा है।
untimely death of cow
मामला जिले के पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सैला स्थित बंद पड़े गौठान का है। यहां लगभग 70-80 गौ वंशो को कैद कर रखा तो गया है, किन्तु उनके चारे- पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से भूख-प्यास से उनकी मौत हो रही है। मौके पर जाकर देखा गया तब गौठान के भीतर 4- 5 गौ- वंश न जाने कितने दिनों से मृत पड़े थे जिसमें एक बछड़ा भी शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि आवारा घुमंतू मवेशियों के कारण खेतों में लगी फसलें सुरक्षित नही थी।
फसलों को ऐसे मवेशियों से बचाने उन्हें निर्मित गौठान में बंद कर दिया गया है लेकिन उनके लिए चारे- पानी की कोई व्यवस्था नही की गई है, जो कई दिनों से भूखे- प्यासे हैं।उनकी सुध कोई लेने वाला नही है और इनमे से कुछ गौ- वंश की मौत हो गई है।
untimely death of cow
शर्मनाक है की भाजपा जहाँ गाय को लेकर पुरे देश में राजनितिक लाभ ले रही है लेकिन धरातल में भूख से गौ वंशो की मौत पर खामोश है प्रदेश में गौ सेवा आयोग भी है लेकिन उनकी भी ख़ामोशी समझ से परे है सरकार को तत्काल इस और ध्यान आकर्षित कर गौ वंशो के लिए समुचित व्यवस्था किया जाना चाहिए.