सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर

- Advertisement -

काकोरी इलाके में आगरा एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर बड़ागांव के पास बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है. उसे ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. यह घटना गुरुवार रात की है.

इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद ने बताया कि रहीमाबाद के ढेढेमऊ निवासी जितेंद्र (28) बृहस्पतिवार देर रात दो साथियों से आगरा एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन से होते हुए घर लौट रहे थे. बड़ागांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार जितेंद्र और उनके दोनों साथी बुरी तरह घायल हो गए.राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम में हादसे की सूचना दी. मौके पर पहुंची काकोरी पुलिस ने तीनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र व उसके एक साथी को मृत घोषित कर दिया. हादसे में मृत जितेंद्र के साथी की देर रात तक पहचान नहीं हो सकी. वहीं, घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -