टीएस सिंहदेव ने केशकाल से किया बड़ा ऐलान, ‘दो सालों में धान की कीमत 3 हजार पार नहीं हुई तो ले लेना मेरा इस्तीफा…’

- Advertisement -

कोंडागांव : उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गम्हरी में आयोजित सभा में बड़ी बात कही. उन्होंने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दो-तीन सालों में अगर धान की कीमत 3000 रुपए से ज्यादा नहीं हुई तो आप मेरा इस्तीफा ले लेना. लेकिन मैं कोई ऐसी बात नहीं करुंगा, जिससे मुझे इस्तीफा देना पड़े.

कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम के पक्ष में प्रचार करने टीएस सिंहदेव पहुंचे. उन्होंने ग्राम पंचायत गम्हरी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस द्वारा की गई अब तक की घोषणाओं को जनता को बताया. इसके साथ छत्तीसगढ़ की जनता के हितों के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा की जाने वाली अन्य बड़ी घोषणाओं का जल्द एलान करने की बात कही.

- Advertisement -

संतराम नेताम ने सभा को संबोधित करते हुए जनता से कहा कि आपने मुझ पर दो बार भरोसा जताया है. तीसरी बार भी मुझे आशीर्वाद देकर सेवा का मौका दीजिए, जिससे मैं आपके क्षेत्र के विकास को और आगे बढ़ा सकूं. इस कार्यक्रम के माध्यम से विधानसभा केशकाल के किसानों को कांग्रेस की घोषणा के तहत कर्ज माफी का पंजीयन फार्म भी दिया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण जन मौजूद रहे.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -