रेत से भरे हाईवा ने मासूम को टक्कर मार दी। हादसे में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे का एक पैर बुरी तरह से कुचल गया है। मासूम को 108 की मदद से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। मामला उमरियापान थाना के ग्राम पौड़ी खुर्द है।
कटनी जिले के उमरिया पान थाना अंतर्गत वाले ग्राम पौड़ी खुर्द में रेत से भरे हाईवा ट्रक ने मासूम को टक्कर मार दी। घटना में मासूम बुरी तरह घायल हो गया। मुकेश दाहिया का 11 वर्षीय पुत्र समर दाहिया सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ड्राइवर ने मासूम को टक्कर मार दी।
108 की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल
हादसे में मासूम के पैर का मांस और हड्डी तक बाहर निकल आई है। घटना की जानकारी पुलिस और 108 को दी गई। जानकारी मिलने बाद मौके पर पहुंची 108 की मदद से मासूम को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान भिजवाया गया है।