Tribute Paid To Martyred Soldiers जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और राज्य पुलिस प्रमुख आर.आर. स्वैन ने राजौरी ऑपरेशन में शहीद हुए पांच सैन्यकर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित की।
Tribute Paid To Martyred Soldiers

Tribute Paid To Martyred Soldiers
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, उत्तरी कमांडर के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, डीजीपी (जम्मू-कश्मीर) आरआर स्वैन और अन्य अधिकारियों ने शहीदों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। जम्मू शहर लाए जाने से पहले, राजौरी शहर के आर्मी अस्पताल में सेना द्वारा एक पुष्पांजलि समारोह भी आयोजित किया गया था।
रोमियो फोर्स के कमांडिंग ऑफिसर, वरिष्ठ पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

इस ऑपरेशन में सर्वोच्च बलिदान देने वालों में मैंगलोर (कर्नाटक) के कैप्टन एमवी प्रांजल (63 आरआर), आगरा (उत्तर प्रदेश) के कैप्टन शुभम गुप्ता (9 पैरा), पुंछ (जम्मू-कश्मीर) के अज़ोटे के हवलदार अब्दुल माजिद (पारा) शामिल हैं।
हवलदार माजिद के परिवार में उनकी पत्नी सगेरा बी और तीन बच्चे हैं, जबकि लांस नायक बिष्ट अपने पीछे मां मंजू देवी और पैराट्रूपर लॉर अपने पीछे मां भगवती देवी को छोड़ गए हैं।