Trailer collides, 1 dead रायगढ़ जिले में रविवार को ग्राम बानीपाथर के पास 2 ट्रेलर आपस में भिड़ गए। इस दुर्घटना में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा चालक फरार हो गया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Trailer collides, 1 dead

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बानीपाथर के पास नेशनल हाईवे पर रविवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे दो ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में जहां दोनों ही वाहनों को भारी नुकसान हुआ है, वहीं एक ट्रेलर चालक की अधिक चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई।