राजधानी रायपुर के एक बार के बाहर जमकर मारपीट हो गई। बदमाशों ने बार से बाहर निकले एक शख्स को जमकर पीटा। उस पर वहां रखी कुर्सी भी उठाकर मार दी। मारपीट का CCTV वीडियो भी सामने आया है।
मामला आमानाका थाना इलाके का है। वीडियो में दिख रहा है कि, पहले आरोपी युवक का फाड़ते हैं और फिर उसे सड़क पर घसीटते हुए बेरहमी से पीटा। मामले में शिकायत के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
टाटीबंध के रहने वाले केतन श्रीवास ने बताया कि वो सैलून का दुकान चलाते हैं। उसने पुलिस को बताया कि वो 27 सितंबर को रात 10 बजे करीब टाटीबंध के मरीना बार गया हुआ था। वहां से जब बीयर पीकर बाहर निकल रहा तभी बार में पहले से बैठे दो युवकों ने उससे बहसबाजी की और फिर बाहर निकलकर गाली-गलौज भी शुरू कर दी। फिर बुरी तरह मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
बेरहमी से मारपीट, CCTV में रिकॉर्ड
वीडियो में भी ये साफ देखा जा सकता है कि आरोपी हर्ष राठी, अनुज सिंह और उनके 2 साथी अचानकर बार के बाहर निकल रहे पीड़ित को पीछे से मारना शुरू कर देते हैं। उन्होंने पहले उसकी शर्ट फाड़ दी। फिर बेल्ट और लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी।
आरोपी इसके बाद पीड़ित को सड़क पर घसीटते हुए भी दिखे। बेरहमी से पिटाई के चलते पीड़ित को गंभीर चोट भी आई है। इलाज के बाद पीड़ित शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
फिलहाल आरोपी फरार हैं
इस मामले को लेकर आमानाका के थाना प्रभारी एस.आर.सोनी ने बताया कि युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उनकी खोजबीन की जा रही है।
2 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं बार के बाहर भी कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं थी। इसके चलते कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।