जशपुर। जिले में सट्टा और जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने वाले फरसाबहार थाना प्रभारी को एसपी शशि मोहन सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.जशपुर में ओडिशा के सरहदी इलाकों में लगातार जुआ और सट्टा की शिकायत के बाद जिला पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम ने दबिश देकर 7 जुआरियों को पकड़ा था. इन बदमाशों के कुख्यात जुआ अड्डा से पुलिस ने एक लाख रुपये जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक (SP) ने पत्थलगांव, बगीचा सहित अन्य थानों में सटोरियों के विरूद्ध सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.
- Advertisement -