जांजगीर-चाम्पा. Theft in Maa Bhavani temple जिले में अपराधियों का हौंसला इस कदर बुलंद है कि अब अपराधी मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे है.जांजगीर चाम्पा जिले के पंतोरा गांव में प्रसिद्ध भवानी मंदिर में 16 जनवरी की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की घटना मंदिर में लगे cctv कैमरा में कैद हो गई. ग्रामीणों ने मामले की लिखित शिकायत पंतोरा चौकी में दी और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Theft in Maa Bhavani temple

जांजगीर-चाम्पा जिले के पंतोरा गांव के प्रसिद्ध भवानी मंदिर के भक्तों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंदिर के पुजारी ने पूजा के लिए मंदिर का गेट खोला और मूर्तियों को देखा, मां भवानी के श्रृंगार के लिए पहनाए गए आभूषण गायब हो गए थे. मंदिर में चोरी होने की सूचना ग्रामीणों मो मिलते ही सभी मंदिर पहुंचे और पंतोरा पुलिस को मामले की सूचना दी.