The young man was crushed by a stubborn person छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग आज यानी शुक्रवार (17 नवंबर) को चल रही है. पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. तो वहीं, बाकी के 70 सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है. ऐसे में मतदाता अपने भारी संख्या में वोटिंग करने पहुंच रहे हैं. इस बीच कोरिया वन मंडल के अंतर्गत खड़गवां परिक्षेत्र में वोट देने निकले एक ग्रामीण को एक हाथी ने कुचल कर मार डाला.

The young man was crushed by a stubborn person
सूचना मिलने पर कोरिया वन मंडल की डीएफओ प्रभाकर खलखो मौके पर पहुंचीं. डीएफओ ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देकर उन्हें ढांढस बंधाया. शुक्रवार सुबह 11.00 बजे के आसपास खड़गवां के ग्राम मंगोरा के पास बभनी नदी और हसदेव नदी के संगम पर एक हाथी विचरण कर रहा था. उसे देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए थे
The young man was crushed by a stubborn person
दरअसल, छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक बढ़ गया है. शुक्रवार (17 नवंबर) को एक हाथी ने एक ग्रामीण की कुचलकर मार डाला. 25 वर्षीय उमेंद्र सिंह घर से मतदान करने के लिए निकला था. तभी उसकी नजर भीड़ पर पड़ी. वह भीड़ देखकर रुक गया. वहीं, हाथी भारी भीड़ को देखकर अचानक दौड़ पड़ा.

इससे वहां हड़कंप मच गया और लोगों में अफरा तफरी मज गई. हाथी को दौड़ते देख सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच उमेंद्र के पास पहुंचा और उसे दौड़ते हुए कुचल दिया. जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मैके पर ही मौत हो गई.