कोरबा बाँकीमोंगरा :(विमल सिंह )The shed of Muktidham collapsed बाॅंकीमोंगरा नगर प्रशासन की एक और बड़ी लापरवाही सामने आयी है जिसमे मुक्तिधाम का शेड भरभरा कर गिर गया इस सम्बन्ध मे 9 माह पहले पूर्व सदस्य सहित वर्तमान पार्षद ने इसकी जर्जर स्थिति के सम्बन्ध मे नगर प्रशासन सहित कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत करा दिया था लेकिन शायद प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतिजार कर रही थी.
The shed of Muktidham collapsed

कोरबा जिले के नवगठित नगर पालिका परिषद बाॅंकीमोंगरा से एक बड़ी ख़बर निकलकर सामने आई है सुबह लगभग 08 बजे बनवारी साइड अंबेडकर नगर स्थित पूर्ण रूप से जर्जर हो चुके मुक्तिधाम का प्रतीक्षा भवन अचानक भरभरा कर गिर गया,सुखद घटना ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
बच्चे बैठे नीचे खेल रहे थे तभी भरभरा के धाराशाई हुई छतThe shed of Muktidham collapsed

मिली जानकारी के अनुसान कल सुबह मैदान में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे इसी दौरान 03 बच्चे इसी प्रतीक्षा भवन के नीचे बैठे हुए थे,अचानक भयंकर आवाज के साथ भवन का छत भरभरा कर गिरने लगा,बच्चे समय रहते वहां से भागे सुखद पहलू ये रही किसी को कुछ नहीं हुआ बस मामूली चोट आई है।
अश्विनी मिश्रा ने 09 माह पूर्व पत्र लिख कर बाॅंकीमोंगरा सी.एम.ओ दी थी जानकारी The shed of Muktidham collapsed

आप को बताते चले नगर पालिका परिषद बाॅंकीमोंगरा के मनोनीत सदस्य एवं वर्तमान पार्षद अश्विनी मिश्रा के द्वारा जागरूक जनप्रतिनिधि होने के नाते प्रमुखता के साथ इसी मुक्तिधाम के प्रतीक्षा भवन की स्थिति को देखते हुये मरमत कार्य हेतु 19 दिसंबर 2024 को नगर पालिका परिषद बाॅंकीमोंगरा के सी.एम.ओ पत्र लिख कर जर्जर हुऐ शेड की जानकारी दी थी जिसमें कोई दुर्घटना न घटे और निर्माण कार्य करने की दिशा में पहल करने की आग्रह की गई थी,जिसकी प्रतिलिपि कटघोरा विधायक,कोरबा कलेक्टर,कटघोरा एस.डी.एम एवं बाॅंकीमोंगरा के थाना प्रभारी को भी दी गई थी। लेकिन उक्त पत्र को शायद डास्टबिन मे डल दिया गया और परिणाम यह हुआ की शेड भरभरा कर गिर गया.
आखिर जिम्मेदार 09 महीनो में क्यों नहीं जागे ?The shed of Muktidham collapsed

अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि जब एक जनप्रतिनिधि ने अपने कर्तव्य निभाया,तो न.पा.प बाॅंकीमोंगरा के जिम्मेदार अधिकारी क्यों मौन रहे? क्यों 09 महीनों में इस कार्य को करने की दिशा में कोई पहल क्यों नहीं कर पाए ?
जब जनप्रतिनिधि के पत्र में इतने लापरवाह है तो आम जनता क्या उम्मीद रखे?The shed of Muktidham collapsed
बाॅंकीमोंगरा के लोगों के बीच इस बात को लेकर भी चर्चाएं हो रही है कि नगर पालिका परिषद बाॅंकीमोंगरा द्वारा जब एक जनप्रतिनिधि द्वारा दिए गए पत्र को लेकर 09 महीनों में कोई कार्य नहीं किया गया तो,आम जनता का कार्य का क्या होगा जरा सोचिए?
मुक्तिधाम के दूसरे शेड की हालत भी दयनीय कभी भी गिर सकता है
उसी मुक्तिधाम मे जहाँ मृत को अग्नि दी जाती है उस शेड की हालत भी काफ़ी दयनीय हो चली है कलम मे रोड अलग से दिख रहा है जिससे वाह शेड भी काफ़ी कमजोर हो चला है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
वही बाॅंकीमोंगरा क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यों के लिए भवनों/स्थलों में से ज्यादातर जगहों की हालत दयनीय है,समय रहते इनका नहीं किया गया जीर्णोद्धार तो हो सकती है अप्रिय घटना ।
कब खुलेगी प्रशासन की नींद
अब देखने वाली बात हो गई कि जब ये बड़ी घटना घट गई तो इस कार्य सहित अन्य दुर्घटना की निमंत्रण दे थे कार्यों की उद्धार के लिए बाॅंकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों की नींद कब खुलेगी।