The Most Dangerous Prison In The World : कैदी का सिर काटकर खेलते हैं फुटबॉल, तो जिंदा जला दी जाती हैं महिलाएं, ये है दुनिया का सबसे खतरनाक जेल!

- Advertisement -

 

The Most Dangerous Prison In The World अगर आपको लगता है कि जेल अपराधियों को सुधरने का मौका देता है, तो जरा इस जेल के बारे में जान लीजिये. अगर किसी को इस जेल में सजा काटने के लिए भेजा जाता है, तो इसका मतलब है कि उसे अब धरती पर ही नर्क भोगना है.

- Advertisement -

 

The Most Dangerous Prison In The World

The Most Dangerous Prison In The World
The Most Dangerous Prison In The World

दुनिया में ज्यादातर देशों में अपराधियों के लिए जेल बनाई गई है. इन जेलों में कैदियों को रखा जाता है. उन्हें डिसिप्लिन सिखाया जाता है. अगर आम बोलचाल में देखा जाए, तो जेल यानी अपराधियों का सुधार गृह. जब कोर्ट में जज को लगता है कि किसी ने कोई अपराध किया है, तो उसे जेल की सजा सुनाई जाती है. इस सजा के दौरान कैदी जेल में रहकर अपने किये पाप का पश्चाताप करता है.

जेल को सुधार गृह भी कहा जाता है. लेकिन आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे जेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां रहने वाले कैदियों क सुधरने के लिए नहीं, बल्कि नर्क की आग भोगने के लिए भेजा जाता है. हम बात कर रहे हैं सेंट्रल अमेरिका के एल साल्वाडोर और होंडुरस स्थित जेल की. जहां जेलों के अंदर कैदियों को कोई आजादी नहीं होती, वही इस जेल के अंदर अपराधियों की ही चलती है. पुलिस इनके सामने थरथराते हैं और शहर के ज्यादातर क्राइम जेल के अंदर से ही अंजाम दिए जाते हैं.

अंदर चलता है खौफ The Most Dangerous Prison In The World 

The Most Dangerous Prison In The World
The Most Dangerous Prison In The World

इस जेल के अंदर कैदियों की चलती है. अगर दो गैंग के लोगों में झड़प हो जाती है तो ये आपस में जेल के अंदर ही भिड़ जाते हैं. इसमें किसी की गर्दन काटकर उससे फुटबॉल भी खेला जाता है. अगर महिला कैदियों की बात करें, तो जरा सी बहस में उन्हें आग के हवाले कर मार दिया जाता है. गैंगस्टर्स से भरे इस जेल के अंदर कई बार पुलिस अचानक रेड मार देती है. तब कैदियों के पास से खतरनाक हथियार तक बरामद किये जाते हैं. इसके अलावा जेल में कैदी प्लेस्टेशन, स्क्रीन्स, मोबाइल और कंप्यूटर की सुविधा भी एन्जॉय करते हैं.

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -