Terror of Wild Elephants :
कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में रविवार को हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। पसान वन परिक्षेत्र के हरदेवा गांव में हाथियों ने दो मकानों को ध्वस्त कर 3 मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया। मकान में रखे अनाज भी खा गए। घटना से सहमे ग्रामीणों ने जैसे-तैसे रात गुजारी।
Terror of Wild Elephants :
बताया जा रहा है कि, पसान वन परिक्षेत्र में 48 हाथियों का झुंड बीते कुछ दिनों से विचरण कर रहा है। इस दल से अलग होकर 30 हाथी रात करीब 11 बजे हरदेवा गांव पहुंच गए। जहां वीर सिंह का घर तोड़ दिया। मकान के बाहर बंधे एक बैल और दो बछड़े को कुचल दिया।
उत्पात मचाने के बाद जंगल की ओर चला गया हाथियों का झुंड
वही, हाथियों के दल ने सहदेव के मकान को तोड़ दिया। चावल और अन्य खाद्य सामग्री खा गए। उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की ओर चला गया। सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथियों की निगरानी की।
ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान
रात 11 बजे ग्रामीण अपने-अपने घरों में सो चुके थे। अचानक हाथियों के आने और मकान ध्वस्त होने पर उनकी नींद खुली। किसी तरह भाग कर ग्रामीणों ने अपनी जान बचाई। वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं।