रायपुर- ब्लैकआउट न्यूज़- माना पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को अलग – अलग पदों पर नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
यह भी पढ़ें –2 बाइक में टक्कर, पिता की मौत, बेटा गंभीर:दीपावली मनाने घर आ रहे पुत्र को लेने गया था शख्स; रास्ते में हुआ हादसा
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि प्रार्थी जगजीत सिंह ने थाना माना कैम्प में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भिलाई कैम्प 01 में रहता है तथा माना कैम्प व्ही.आई.पी. रोड स्थित द बर्न हाउस कैफे में मैनेजर का काम करता है। कैफे में पप्पू शिवहरे ऊर्फ ख्याली राम पवैय्या नामक व्यक्ति आता था जिससे प्रार्थी की जान पहचान लगभग दो माह पूर्व से हुई थी। पप्पू शिवहरे नामक व्यक्ति प्रार्थी को शासकीय विभाग में चपरासी की नौकरी लगाने के लिए 2 लाख रूपये की मांग किया था, जिस पर प्रार्थी, पप्पू शिवहरे ऊर्फ ख्याली राम पवैय्या को 2 लाख रूपये दे दिया।
कुछ दिनों बाद प्रार्थी द्वारा पप्पू शिवहरे से नौकरी के संबंध में पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने लगा। जिस पर प्रार्थी द्वारा अपने रूपये वापस मांगने पर वह लगातार टाल मटोल करते रहा। इस प्रकार पप्पू शिवहरे ऊर्फ ख्याली राम पवैय्या द्वारा प्रार्थी को चपरासी पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 2 लाख रूपये की ठगी की गई। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी म.प्र. के ग्वालियर में छिपकर बैठा है। जिससे पुलिस की टीम को ग्वालियर रवाना किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी पप्पू शिवहरे ऊर्फ ख्याली राम 47 वर्ष के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड करते हुए आरोपी पप्पू शिवहरे ऊर्फ ख्याली राम को पकड़ने में सफलता मिलीं। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी ने बताया कि लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों को अलग-अलग विभाग मंे नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया