कोरबा(ब्लैकआउट न्यूज़)Sunaliya under bridge work एक सप्ताह पूर्व ही समीक्षा बैठक में कोरबा कलेक्टर अजित वसंत ने उनलिया अंडर ब्रिज के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया था इसके बाद प्रशासन ने प्रभावितो के खाते में मुआवजे की रकम डाल दी थी और तत्काल कब्ज़ा हटाने को कहा था
लेकिन प्रभावित अपना कब्ज़ा नहीं हटा पाए थे आज तहसीलदार, नगर निगम की टिमरनी के साथ पुलिस प्रशासन दिनभर कब्ज़ा खाली कराने का प्रयास करता रहा इस दौरान बहुत सारी दुकानों को तोड़ने की कार्यवाही भी गयी.
Sunaliya under bridge work
बताते चले की यातायात की समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है इसी तरताम्य में सुनालिया अंडर ब्रिज बनाने के प्रस्ताव को तेजी से आगे बढ़ाते हुए प्रभावितों को पर्याप्त मुआवजा देकर दुकान मकान को खाली करवाने का नोटिस दिया गया था किन्तु खाली नहीं करने की कारण सख़्ती अख्तियार किया गया.
Sunaliya under bridge work
बाहरहाल सुनालिया अंडर ब्रिज के काम में तेजी आयी है जल्द ही काम शुरू होने के आसार नजर आ रहे हैं.