नागपुर/ब्लैकआउट न्यूज़ – Success story of journalist Salim Rehaman महाराष्ट्र नागपुर ने मूर्धन्य पत्रकार सलीम रेहमान कामयाबी के शिखर पर पहुंच गए है कड़ी मेहनत और लगन से सलीम रेहमान ने पायदान दर पायदान कामयाबी को छूना शुरू किया और देखते ही देखते चंद वर्षो में हो हिंदुस्तान की सरजमीं से दुबई की सरजमीं में कदम रखा और दुबई में चंद महीनो में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे,नतीजा यह निकला की सलीम रेहमान आज दुबई की उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सवालातों की झड़ी लगा दी.
Success story of journalist Salim Rehaman

बतातें चले की सलीम रेहमान मध्यप्रदेश के गोपालगंज से अपने पत्रकारिता की शुरुआत कर सिवनी पहुंचे लेकिन शिवनी में भी बहुत दिनों तक नहीं रहे और नागपुर आ गए जहा से अभिषेक बच्चन सहित सैकड़ों फ़िल्मी सितारों के इंटरविव करके काफी ख्याति बटोरी और उनके यूटुब पर लाखों फॉलोवर्स है.सलीम रेहमान यही नहीं रुके वे मुंबई में अपना जलवा बिखेरने पहुंच गए और तूफ़ान जैसी गति से बढ़ते सलीम रेहमान दुबई जा पहुंचे और वह भी इंटरवियू की झड़ी लगा दी जिसमे पाकिस्तान क्रिकेट सोच सहित दुबई की उप राष्ट्रपति भी शामिल है.
सलीम रेहमान का पत्रकारिता का सफर Success story of journalist Salim Rehaman
सलीम रेहमान सिवनी के अखबार महाकोशल एक्सप्रेस, यश एक्सप्रेस, पृथ्वी टाइम्स आदि अखबारों से जुड़ कर पहले शमीम भाई, हसीब भाई, पृथ्वी राज जागने व पत्रकार एम रहमान से लिखने की तरकीब सीखा और फिर आगे बढ़ता ही गया l

सलीम रहमान ने सिवनी से नागपुर पहुंच कर बोल इंडिया न्यूज पोर्टल बनाकर ख्याति बनाई फिर मुंबई की उड़ान भरी लेकिन वे मुंबई तक सीमित नहीं रहा और फिर एक और उड़ान दुबई की भी भर दिया l
लगभग एक वर्षों से दुबई में रह कर सलीम ने बड़े बड़े ओहदे दारों से रसाई बनाने के बाद आखिर कार दुबई की उप राष्ट्रपति शेखा मेहरा अल मकतूम से मुलाकात का अवसर मिल गया l
शेखा मेहरा दुबई के शासक शेख मकतूम की बेटी हैं lवे दुबई की उप राष्ट्रपति के साथ वहां की प्रधान मंत्री भी हैं लसलिम रेहमान के ऊँचे खयालात ने ही आज उसे इस मुकाम पर खड़ा किया है हम सलीम रेहमान की कामयाबी के लिए उन्हें दिली मुबारकबाद देते हैं.