कोरबा।Success in Murder Case मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गौरवप्रीत सिंह पिता नरेन्द्रपाल सिंह निवासी क्वा M/117-1 विकास नगर कुसमुण्डा दिनांक 20/11/2023 के रात्रि में थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसे आज रात लगभग 10.09 बजे सुब्रा दास आंटी ने अपने मोबाईल से मेरे मोबाईल पर फोन कर बताई की तुम्हारें पिता नरेन्द्र पाल सिंह उर्फ रोजी साडा कालोनी स्थित मेरे घर लगभग 08.30 बजे रात में मिलने आया था
Success in Murder Case
दोनो आपस में मिलकर छत पर बात कर रहे थे कि मेरा लड़का सुमीत दास उर्फ सोमू अचानक छत पर आया और दोनो को साथ खड़े होकर बात करते देखकर आक्रोशित होकर रोजी के सिर पर बेसबाल बैट से सिर में मारने से चोट लगा है जिसे ईलाज हेतू जमनीपाली एनटीपीसी अस्पताल लायें है तब प्रार्थी तुरंत अपने चाचा अजित पाल सिंह, चाची सुखजीत कौर, मां सुरेन्द्र कौर को घटना के संबंध में जानकारी देकर उनके साथ जमनीपाली एनटीपीसी अस्पताल के लिये निकला
Success in Murder Case
तभी रास्ते में करीबन 10:28 बजे रात्रि में फिर से सुब्रा दास आंटी ने फोन कर बताया कि रोजी की मौत हो चुकी है जमनीपाली एनटीपीसी अस्पताल पहुचकर देखा कि मेरे पिता नरेन्द्र पाल सिंह का शरीर बेड पर पड़ा हुआ है नाक से खून निकला दिख रहा है सिर पर चोट का निशान दिख रहा था उसका मृत्यु हो चुका था।
Success in Murder Case
जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल पतासाजी के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रॉबिंसन गुड़िया एवं थाना प्रभारी दर्री श्री चमन सिंहा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया चश्मदीद गवाह से घटना के बारे में पूछा गया उनके द्वारा बताया गया कि मेरे बेटे सुमित दास उर्फ सोनू ने बेसबॉल बैट से सर में वार किया है।
आरोपी सुमित दास ऊर्फ सोमू पिता स्व. तपन कुमार दास उम्र 27 वर्ष पता एल आई जी 64 साडा कालोनी जमनीपाली, थाना दर्री कोरबा को पूछताछ के दौरान अपराध घटित करना स्वीकार किया आरोपी के निशानदेही पर घटना में आरोपी द्वारा चोट पहुचाने में उपयोग किये गये बेसबाल बैट को जप्त कर आरोपी के विरुध्द पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आरोपी सुमित दास को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।