जशपुर. Student’s Accident घर से स्कूल जा रहा छात्र नेशनल हाइवे पर ट्रक की चपेट में आ गया. इस हादसे में छात्र का एक पैर कटकर अलग हो गया है. पुलिस ने ट्रक व ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. वहीं गम्भीर रूप से घायल छात्र को अम्बिकापुर रेफर किया जा रहा है.
Student’s Accident

यह घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के सलियाटोली तिराहे की है.दरअसल घटना लगभग 11 बजे की है, जब ढोलचुंवा गांव का छात्र अंकित राम साइकिल लेकर स्वामी आत्मानन्द हिंदी मीडियम स्कूल आ रहा था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बालक तिराहे को पार करके अपनी दिशा में आगे बढ़ा ही रहा था कि पीछे से एक ट्रक ने उसे ठोकर मार दी.इस हादसे में कित सायकिल सहित सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक का अगला चक्का उसके पैर व सायकिल को रौंदते हुए बढ़ गया.

ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा, जिसे लोगों ने पीछा करते हुए थाने के सामने पकड़ा. फिलहाल घायल छात्र को बेहतर उपचार के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रवाना करने की तैयारी की जा रही है.