उन्नाव- ब्लैकआउट न्यूज़- आवारा जानवरों द्वारा फसल चर जाने से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि फसल चरने को लेकर किसान का पत्नी से विवाद भी हुआ था
सोहरामऊ थाना क्षेत्र में शेखपुरा गांव में सुरेश अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहता था और खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था. घटना के दिन खेत से लौटने के बाद पत्नी से उसका विवाद हो गया. उधर वह पहले से ही परेशान भी था. क्योंकि उसकी फसल आवाला पशु बर्बाद कर गए थे. इन सब से परेशान होकर वह बिना खाना खाए अपने कमरे में सोने चला गया. फिर जब सुबह काफी देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला तो उसकी पत्नी को शक हुआ
इसे भी पढ़ें –BREAKING : दो साल की मासूम से नौकर ने किया रेप, अकेली पाकर किया दुष्कर्म,गिरफ्तार
पत्नी ने आवाज लगाई, लेकिन किसान ने कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद पत्नी ने खिड़की से झांककर देखा तो उसे किसान मृत पड़ा मिला. उसने तुरंत आस पास के लोगों और गांव के प्रधान को इसकी सूचना दी. सभी ने मिलकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है