कोरबा 08 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन में स्थैतिक निगरानी दल का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. एम. एम. जोशी द्वारा एसएसटी, एफएसटी, एमसीसी के नोडल अधिकारी विकास चौधरी, नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण श्री मनोज कुमार की उपस्थिति में स्थैतिक निगरानी दल के अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्धारित जांच केंद्र में आवश्यक कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी गई। नोडल अधिकारी श्री चौधरी ने बताया कि स्थैतिक निगरानी दल 10 अप्रैल से निर्धारित स्थानों पर तैनात होकर कार्य करना प्रारंभ करेंगी। जिले में कुल 14 एसएसटी जांच केंद्र बनाए गए हैं।
- Advertisement -