दुर्ग- ब्लैकआउट न्यूज़- धमधा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार यात्री बस और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसके बाद बस सीधे पेड़ से जा टकराई। वहीं बाइक सवार तीनों छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें -KORBA BREAKING : क्रेन का टायर फटने से एसईसीएल कर्मी की मौत, दो घायल…
धमधा थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि नवागांव के पास नवीन ट्रेवल्स की बस ने मोटर साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। बस मोटर साइकिल को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस सड़क हादसे में देवरी गांव के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले कोमल साहू और चंद्रशेखर साहू की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दीपक साहू की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जाता है कि तीनों छात्र धमधा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से तिमाही परीक्षा देने के बाद अपने गांव देवरी जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ है। वहीं बस में बैठे यात्रियों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। मामले में पुलिस ने बस जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है।