Special train for CG Maha Kumbh महाकुम्भ मेले के लिए चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेंनें, यात्रियों को मिलेगी कन्फर्म टिकट

- Advertisement -

रायपुर। Special train for CG Maha Kumbh प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान संगम में स्नान के लिए आने वाले यात्रियों को सुविधा और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण रेलवे से संचालित पांच महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें गोंदिया, बालाघाट और नैनपुर के रास्ते चल रही हैं। इन ट्रेनों के परिचालन का उद्देश्य यात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ की सुविधा प्रदान करना है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा महाकुंभ के दौरान तीन विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो रायगढ़, दुर्ग और बिलासपुर से वाराणसी के बीच संचालित होंगी।

Special train for CG Maha Kumbh

Special train for CG Maha Kumbh
फाइल फोटो

ये ट्रेनें तीन फेरे में यात्रियों को सेवा प्रदान करेंगी। इनमें रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल (08251/08252), दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल (08791/08792) तथा बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल (08253/08254) शामिल हैं।

- Advertisement -

Special train for CG Maha Kumbh

Special train for CG Maha Kumbh
फाइल फोटो

ये गाड़ियां बिलासपुर, कटनी और प्रयागराज के रास्ते संचालित होंगी। इनकी जानकारी रेलवे ने पहले ही जारी कर दी है। इसी तरह विशाखपट्टनम से चलने वाली कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेनें भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों—रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया—पर ठहराव के साथ संचालित होंगी। इनमें विशाखपट्टनम–पंडित दीनदयाल उपाध्याय–विशाखपट्टनम स्पेशल (08530/08529) तथा विशाखपट्टनम–गोरखपुर–विशाखपट्टनम स्पेशल (08562/08561) मालूम हो कि महाकुंभ के दौरान रेलवे की ओर से 13,000 से अधिक गाड़ियां चलाई जाएंगी, जिनमें 3,000 विशेष ट्रेनें भी शामिल हैं।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -