सोठी सर्किल के जंगल से भटके हिरण के बच्चे को ग्रामीणों ने वन विभाग के हवाले किया

- Advertisement -

0 जंगल में मां से बिछुड़े ,,,कुत्तों की झुंड से कोटरी के बच्चे को राहगीरों ने बचाया,वन विभाग ने सकुशल कानन पेंडारी को सौंपा

सीपत – ब्लैकआउट न्यूज- पुराना एक कहावत है कि जाकों राके साईयां मार सके ना कोई यही संदेश सोठी सर्किल जंगल में अपनी मां से बिछड़ कर कोटरी के बच्चे को राहगीरों ने बचाया l जंहा कुत्तों की झुंड ताक लगाए शिकार करने ही वाला थे कोटरी के बच्चे को जैसे ही झपट्टा मारने वाला थे कि उसी समय नवागांव कौड़िया निवासी राहगीर ने कुत्ते को खदेड़ कर के कोटरी के बच्चे को बचाकर के पुलिस थाना सीपत के हवाले किया सीपत थाना

- Advertisement -

 

 

में पदस्थ महादेव खूटे ने बताया कि कोटरी काफी छोटा है जिसकी जानकारी सीपत वन विभाग प्रभारी को सूचित कर उन्हे सौप दिया गया है l कोटरी के बच्चे की उम्र लगभग 8 से 10 दिन बताई गई है l वन विभाग के डिप्टी रेंजर अजय बेन के द्वारा बताया गया कि कोठरी का बच्चा की उम्र को देखते हुए उसे जंगल में छोड़ा नहीं जाएगा उसे कानन पेंडारी भेज कर उसे संरक्षित कर वहां उनका देखरेख की जाएगी l

 

 

 

ग्रामीणों ने बताया की हम खोंदरा से अपनें घर की ओर जा रहे थे तभी देखा की कुत्तों ने बच्चे को घेरकर उस पर हमला करने वाले थे कि हमारी आवाज सुनकर कुत्ते वहा से भाग निकले और हमने हिरण के बच्चे को सीपत थाना के हवाले कर दिया l जिसके तत्काल बाद सीपत वन विभाग के डिप्टी रेंजर अजय बेन ने कोटरी के बच्चे के रात भर देखभाल करने के पश्चात् सुबह कानन पेंडारी जुलाजिकल गार्डन को सकुशल सौप दिया है जंहा कोठरी के बच्चे सही सलामत हैl

 

मोहम्मद नज़ीर हुसैन ब्लैकआउट न्यूज बिलासपुर ब्योरो प्रमुख

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -