कोरबा : snake in police parade ground जिले के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में सोमवार शाम अचानक एक 5 फीट का जहरीला नाग सांप पहुंच गया। इस दौरान ग्राउंड में शाम को बड़ी संख्या में लोग बच्चों के साथ टहल रहे थे। सांप पर नजर पड़ते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सांप को देखते ही लोग सतर्ग हो गए और खेल रहे बच्चों को एक तरफ कर लिया गया। इसके बाद फौरन आरक्षक प्रेम प्रकाश धिरही ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम फोन लगाकर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में साप निकलने की जानकारी दी। इसके बाद स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी का नंबर लेकर उनको जानकारी दी।
snake in police parade ground
सांप निकलने की जानकारी के बाद वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी मौके स्थल पहुंचे। लोगों के साथ बच्चों को दूर किया, फिर परेड ग्राउंड के बीचों बीच फन फैलाए बैठे नाग को पकड़ कर डिब्बे में बंद किया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।