सीपत -ब्लैकआउट न्यूज- जिंदगी अनमोल है जो मिले उसे चुनौती वचन समझ कर रख लें जो बुजुर्गों की सेवा देखभाल सम्मान करेंगे खुदा उस व्यक्ति का सम्मान करता है आज सीपत थाना में हुआ वरिष्ठ जनों का सम्मान वृद्ध दिवस पर सीपत थाना के आयोजन में सीपत पंचायत के वृद्ध जनों का सम्मान श्रीफल शाल से किया गया l
इस अवसर पर सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, हिमांशु गुप्ता, हरीश गुप्ता एवम थाना स्टाफ मौजूद थे l इस विद्धा दिवस पर थाना प्रभारी हरिश्चंद तांडेकर ने कहा कि बुजुर्ग हमारे अतीत और भविष्य की आईना है हमें क्या करना है क्या नहीं करना इनके अनुभवों आदर्शो के माध्यम से यह में सीख मिलती है और हम उसी सीख को लेकर आगे बढ़ते हैं बहुत खुशी की बात है कि हम बुजुर्ग बड़े लोगों का सम्मान करते रहे और आने वाले युवा पीढ़ी को अपने बड़े बुजुर्गो मां बाप का संस्कारवान बनाने पर पहल करें l इनका सम्मान करना हमारा दायित्व बनता है और फर्ज भी l
अच्छे बुरे का ज्ञान और जीवन में आगे बढ़ने में इनकी अनुभव हमे सिखाता हैlअंत में सभी बड़ो बुजुर्गों ने भी इस सम्मान का तारीफ किया और कहा कि यह हमे थाना से पहली बार सम्मान मिला और हम खुश है इस मौके पर सीपत थाना स्टाप आर एन राठिया,राकेश पटेल,उमाशंकर राठौर, सैय्यद अकबर अली, दीपक साहू,शरद साहू, चंद्राप्रकाश भारद्वाज, मुकेश सुर्यवंशी, ज्ञानेश्वर यादव एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे l
मोहम्मद नज़ीर हुसैन ब्लैकआउट न्यूज बिलासपुर ब्योरो प्रमुख