जांजगीर : ऑनलाइन शिकायत पोर्टल (सेंट्रल पोर्टल रायपुर) के माध्यम से सक्ती की एक दुकान में बच्चों के खाने के सामान एक्सपायर्ड होने के बावजूद बेचने की शिकायत मिली थी। इसके बाद गुरुद्वारा रोड सक्ती की मां किराना व पान मसाला दुकान जाकर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की।
जांजगीर-चांपा के साथ ही सक्ती जिले के विभिन्न बाजारों व दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल इक्ट्ठा कर लैब टेस्ट के लिए रायपुर भेजा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सागर दत्ता ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत मिलने पर सक्ती की मां किराना व पान मसाला पर छापेमारी कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के अनुसार प्रकरण तैयार कर सक्ती के किराना दुकान से जेली और कोकोनट कैंडी का सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा है। फर्म के पास खाद्य लाइसेंस भी नहीं है। सागर दत्ता ने बताया कि बिना लाइसेंस के फर्म संचालन और नमूनों की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार फर्म के विरुद्ध केस बनाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इससे पहले 15 अप्रैल को शंका के आधार पर शिवरीनारायण के शुभम के-मार्ट से हरेली राइस ब्रान ऑयल और निरमा नमक का सैंपल भी लैब जांच के लिए भेजा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सागर दत्ता ने टीम के साथ जांजगीर शहर व जिला मुख्यालय क्षेत्र में स्थित सभी डेयरी दुकानों में बिक रहे दूध, घी, पनीर, दही के 19 नमूने लेकर इनमें पानी की मात्रा, पीएच, यूरिया, फैट, एसएनएफ, मिल्क पाउडर, स्टार्च आदि की जांच मिल्क एनालाइजर मशीन से की। वहीं शंका के आधार पर लक्की डेयरी से गाय के दूध और दही का सैंपल लेकर लैब टेस्ट के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट में कुछ गलत पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।