गढ़ा थाना क्षेत्र में बाबा तालाब के पास डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। पीड़ित डीजे वाले ने थाने में जाकर एफआईआर दर्ज करवाई है। पीड़ित का कहना है कि कुछ लोग उसे जबरन डीजे बजाने को लेकर धमकाने लगे और जब उसने उनकी बात नहीं मानी तो आरोपी उस पर चाकू से हमला करने की कोशिश की।
हालांकि लोगों के बीच बचाव के चलते डीजे वाले को चाकू नहीं लगा। डीजे संचालक का कहना है कि उसने बाबा तालाब के चिंटू कोष्टा के यहां पर कार्यक्रम में डीजे लगाया था। जिसमें दोपहर 1बजे से लेकर रात 10 बजे तक डीजे बजाया और रात के 10 बजते ही उसने डीजे बंद कर दिया। लेकिन कपिल कोस्टा और सागर कोस्टा ने उसे डीजे बजाने के लिए कहने लगे।
डीजे बजाने से मना करने पर किया हमला
जब उसने 10 बजे तक डीजे बजाने का गाइडलाइन का हवाला दिया तो आरोपी उससे विवाद कर चाकू से हमला करने लगे। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर गढ़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।