सीपत से रतनपुर महामाया नगरी के नहर मार्ग पर ,गड्ढों की भरमार राहगीरों का चलना हुआ मुस्किल

- Advertisement -

0 मां महामाया मंदिर नवरात्रि पर्व पर भक्तों की भारी संख्या में नहर मार्ग से लोग जातें हैं

सीपत -ब्लैकआउट न्यूज़ –मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के सीपत से नहर मार्ग द्वारा रतनपुर महामाया मंदिर के लिए करीबी मार्ग है जंहा भक्तों के साथ राहगीर इस मार्ग पर चलते हैं जंहा इस सड़क को बने कई वर्षों हों गये है

- Advertisement -

 

यह भी पढ़ें – प्रेमिका को दूसरे के साथ देखा तो मार डाला,फिर आंगन में दफनाया,आरोपी बोला- मैंने सही किया.

उसके बाद किसी प्रकार की मरम्मत नहीं किया गया जहां ग्रामीण राहगीरों को लगातार कई वर्षों से इस मार्ग पर चलना मजबूरी है पर प्रशासन ने जैसे इस मार्ग को मरम्मत कार्य करना भूल गया है वहीं आपको बताते चलें कि यह सीपत से रतनपुर महामाया मंदिर नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की वर्षों से इस नहर मार्ग द्वारा रतनपुर

 

 

महामाया नगरी व आसपास गांव का रास्ता रहा है जो कि आज के समय में बहुत ही जंर्जर स्थिति में है जंहा दिन को काफी परेशानियों से चल लेते हैं लेकिन रात्रि में चलना हुआ बहुत मुश्किल लोक निर्माण विभाग व प्रशासन द्वारा भक्तों एवं राहगीरों के परेशानियों से मुक्ति दिलाने प्रयास करें

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -