SDM की बड़ी कार्यवाही,पटवारी निलंबित,घोर लापरवाही का आरोप

- Advertisement -

बिलासपुर/ब्लैकआउट न्यूज – सीपत तहसील के हल्का नंबर 18 जांजी के पटवारी भुवेनश्वर पटेल को निलंबित कर दिया गया है। वहीं खम्हरियां हल्का नंबर 13 के पटवारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, पटवारी भुवेनश्वर पटेल से ग्रामीण किसान परेशान थे वहीं लापरवाही एवं कार्य के प्रति उदासीनता के आरोप में मस्तूरी एसडीएम अमित गुप्ता ने आज निलंबन की कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें – BREAKING : घर की छत पर छिपाकर रखी थी दारू की टंकी; घर के कमरे में बिछा रखी थी पाइप

- Advertisement -

 

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंधी के भूमि बंटवारा संबंधी एक प्रकरण में बार-बार निर्देशित करने के उपरांत भी पटेल के द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया जा रहा था। निलंबन अवधि में  पटेल का मुख्यालय तहसील कार्यालय सीपत ही रहेगा।

सीपत SDM अमित गुप्ता

सीपत के SDM अमित गुप्ता ने बताया कि लगातार ग्रामीणों की शिकायतें प्राप्त हो रही थी शिकायतों में लापरवाही होना पाया गया परिणाम स्वरूप पटवारी भुनेश्वर पटेल को निलंबित किया गया है ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -