कोरबा/(ब्लैकआउट न्यूज़)Save hasdeo forest आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू तिलक भवन में आयोजित प्रेत प्रेस वार्ता में पत्रकारों से रूबरू हुए ।पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि करीब 1,70,000 हेक्टेयर में फैला हुआ यह हसदेव अरण्य है जिसे मध्य भारत का फेफड़ा कहा जाता है ।लेकिन आज हम इस अरण्य में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई देख रहे हैं। केंद्र व राज्य की सरकार एक उद्योगपति को सौंप दिया है और वह उद्योगपति पेड़ों को काटकर कोयला निकल रहा है ।
Save hasdeo forest

इस अरण्य के खत्म होने से प्रदेश के कई जिलों में इसका दुष्परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि आगामी नगरीय व ग्रामीण निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे दाम कम से लड़ेगी ।जो साथी किसी कारणवश पार्टी का दामन छोड़ गए हैं उन्हें पुनः पार्टी में प्रवेश दिलाया जाएगा ।पार्टी अब सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार है। आम आदमी से जुड़े हर समस्याओं पर पार्टी मुखरता के साथ अपनी बात शासन प्रशासन के समक्ष रखेगी।
Save hasdeo forest

इस प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ,दुर्गा झा ,राजेंद्र बहादुर सिंह ,भानु चंद्र ,ओबीसी विंग के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना विसेन ,महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश बघेल , संगठन मंत्री एलेक्स जेंडर केरकेट्टा ,प्रदेश महिला विंग प्रदेश सचिव के ज्योति प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी नियोक्ता शुक्ला ,लोकसभा अध्यक्ष प्रतिमा सिन्हा ,सचिव शत्रुघन साहू ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष जगलाल राठिया ,सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति रही ।