पसान: हाथी शावक के हत्यारे पहुंचे सलाखों के पीछे.. मास्टरमाइंड अब भी फरार.. बेबी एलिफेंट को दफनाकर उगा दिया था धान.

- Advertisement -

कोरबा/पसान मो जुबैर खान : शनिवार को पसान वनपरिक्षेत्र के बनिया गांव में सामने आए बेबी एलीफेंट की हत्या के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से 11 लोगों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. इन लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की भी बात कही है. वन विभाग का दावा है कि जिस ग्रामीण की आवाज वायरल वीडियो में सुनाई दे रही है. वही बेबी एलीफेंट की हत्या का मास्टर माइंड है. जो कि फिलहाल चकमा देकर फरार हो गया है, लेकिन जल्द ही पकड़ में आ जाएगा.

 

- Advertisement -

यह भी पढ़ें –2 बाइक में टक्कर, पिता की मौत, बेटा गंभीर:दीपावली मनाने घर आ रहे पुत्र को लेने गया था शख्स; रास्ते में हुआ हादसा

बता दे कि कटघोरा वनमण्डल के पसान रेंज के ग्राम बनिया में नन्हे शावक हाथी की संदिग्ध मौत हुई थी. जिस पर वन विभाग के कर्मी द्वारा बनाया गया एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी की मौत को लेकर बनिया गांव के एक जनपद सदस्य के द्वारा यह कहा जा रहा है कि “किसी आदमी की हाथी द्वारा मार दिए जाने पर विभाग द्वारा 5 लाख दिया जाता है. तो हम अगर हाथी को मारते है तो हम सभी गांव से चंदा कर विभाग को 8 लाख देंगे”. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विभाग में हलचल बढ़ गई है.

दरअसल पसान रेंज के बनिया गांव में एक दिन पहले लगभग 2 वर्ष के नन्हे शावक हाथी की खेत में दफन लाश मिलने से वन विभाग में सनसनी फैल गई थी. हांथी को गांव के लोगों द्वारा मार कर दफन किये जाने की संभावना है. वायरल वीडियो के सामने आने के बाद इन संभावनाओं को बल मिल रहा है. वन विभाग के अधिकारी भी कह रहे हैं कि ग्रामीणों ने हाथी को मारकर दफनाया है ग्रामीणों ने अपना गुनाह कबूल भी किया है

 

 

 

वन विभाग से मिली सूचना के अनुसार जिस स्थान पर हाथी को दफनाया गया था. वहां हाथी बेबी एलीफेंट के शव को दफनाने के बाद ऊपर चालाकी से फसल की बुवाई कर दी गई थी ताकि जमीन समतल लगे और किसी को भनक ना लगे. जैसे ही वन विभाग को इस बात की सूचना मिली. बिलासपुर से विशेषज्ञों की निगरानी में जमीन खोदकर बेबी एलीफेंट के शव को बाहर निकाला गया. तब यह भी पता चला कि इसके इर्द-गिर्द शव को गलाने के लिए नमक का भी छिड़काव किया गया था. जिस जमीन पर शव दफनाया गया. वह बंजर भूमि है. लेकिन वहां जब फसल की बुवाई की गई, तब स्थानीय लोगों के साथ ही सूचना पाकर वनकर्मियों को भी संदेह हुआ. इस वजह से भी पूरा राज खुला

 

 

 

इस पूरे मामले के खुलासे, हाथी शावक की खोजबीन, पोस्टमार्टम, आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी में कटघोरा वनमंडलाधिकारी प्रेमलता यादव के निर्देशन व एसडीओ संजय त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे पसान वनपरिक्षेत्राधिकारी धर्मेन्द्र चौहान व डिप्टी रेंजर उज्जैन सिंह समेत समूचे कटघोरा वनमंडल के कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही

 

 

 

 

 

यह है आरोपी:

01 कोमल कुमार, पिता विष्णु मंगल, ग्राम बनिया. (फरार)
02 महाबलेश्वर सिंह, पिता रामखेलावन, ग्राम बनिया.
03 लकेश्वर प्रताप सिंह, पिता जगदीश चंद्रमणि, ग्राम बनिया.
04 जगदीश चंद्रमणि, पिता भगवंत सिंह, ग्राम बनिया.
05 उदय कुमार, पिता विष्णु मंगल, ग्राम बनिया.
06 धन सिंह, पिता आनंद राम ग्राम बनिया.
07 कृपाल कुमार, पिता सुखनंदन ग्राम बनिया.
08 अरुण कुमार, पिता सूर्य कुमार ग्राम बनिया.
09 चंद्रशेखर पटेल, पिता पंचराम पटेल ग्राम बनिया.
सूरज कुमार, पिता चेतराम ग्राम बनिया.
10 राजेंद्र कुमार, पिता आनंद राम ग्राम बनिया.
11 घूरन दास, पिता मानिक दास ग्राम बनिया.
12 जगत श्रीवास, पिताजी ग्राम ग्राम बनिया.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -