आज दोपहर रायपुर पहुंचेंगे सचिन पायलट, राजीव भवन में लेंगे कांग्रेस नेताओं की बैठक

- Advertisement -

रायपुर : कुमारी सैलजा की जगह छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रभारी नियुक्त हुए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज पहली दफे प्रदेश आ रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस अपने नए प्रभारी के स्वागत को अभूतपूर्व बनाने की कोशिश में जुटी हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक़ सचिन पायलट दोपहर दो बजे नियमित विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहाँ प्रदेश के शीर्ष नेता उनकी अगवानी करेंगे। वही बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद होंगे। बताया जा रहा हैं कि एयरपोर्ट से लेकर राजीव भवन तक सभी चौक में उनका स्वागत, अभिनन्दन किया जाएगा।

- Advertisement -

सचिन पायलट पर विधानसभा चुनावों के परिणामों से सबक लेते हुए इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के खोये जनाधार को वापिस लौटाने की जिम्मेदारी होगी। जानकारी के अनुसार पायलट आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक लेंगे जबकि कल यानी शुक्रवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक भी उनकी अगुवाई में संपन्न होगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -