कोरबा Rotary Club Korba आज कोरबा मे किलकारी 2.0 समर कैंप का शुभारंभ रोटे मुकेश जैन ने किया दीप प्रज्वलित कर किया और बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
Rotary Club Korba

Safari Polypropylene (Pp) Pentagon
79% डिस्काउंट के साथ मात्र 1651 में पाएं घर बैठे https://amzn.to/41CgpQ7

आज ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टैगोर उद्यान में किलकारी 2.0का शुभारंभ हुआ।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में आए रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश जैन विशिष्ठ अतिथि दीपक अग्रवाल,प्रेम गुप्ता,पारस जैन ने दीप प्रज्वलित कर कैंप का शुभारंभ किया।शुभारंभ के अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि यह कार्यक्रम 5 से 15 साल के बच्चों के लिए एक अच्छा अवसर होगा जिसमें विभिन्न प्रकार के गेम्स और बुद्धि विकास के लिए कराया जा रहा।





