References Lok Sabha elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट में गई है। रायपुर एयरपोर्ट के ठीक सामने मानस भवन में बीजेपी ने लोकसभा योजना बैठक बुलाई। करीब 6 घंटे तक प्रभारी ओम माथुर के साथ बड़े नेताओं और मंत्रियों ने लोकसभा जीतने की योजना बनाई। बैठक में हर संभाग में अभिनंदन कार्यक्रम चलाने का फैसला लिया गया है।
बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के अलावा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजे पंडा, सह प्रभारी नितिन नबीन, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा और नए बीजेपी अध्यक्ष किरण देव सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।
हर संभाग में होगा अभिनंदन कार्यक्रम References Lok Sabha elections
करीब 6 घंटे बाद यह बैठक खत्म हुई। बाहर आकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव ने बताया कि- आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। 11 की 11 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर हम आगे बढ़ेंगे। सभी 5 संभाग में कार्यकर्ताओं का अभिनंदन, जनता का अभिनंदन समारोह होगा। सबसे पहले बस्तर फिर उसके बाद दुर्ग में कार्यक्रम तय हुए हैं। सभी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर मौजूद रहेंगे।
बंद कमरे में इन मुद्दों पर चर्चा References Lok Sabha elections
पिछले लोकसभा चुनावों में कहां कमी रही, मौजूदा स्थिति में किन सीटों पर मजबूत भाजपा है और कहां काम करने की ज्यादा जरूरत है इस पर चर्चा हुई है। सरकार की कुछ ऐसी योजनाएं लागू करने पर भी बात-चीत की गई है जिनका इस लोकसभा चुनाव में सीधा असर वोटर पर पड़े।