रायपुर। Recognition of CG 9 schools cancelled छत्तीसगढ़ में 9 स्कूलों को माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा मान्यता नहीं दी गई है। राज्य के कुल 184 स्कूलों में से 175 को मान्यता प्रदान की गई, जबकि शेष 9 स्कूलों के आवेदन को मानक पूरा न करने के कारण रद्द कर दिया गया। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी सूची में बताया कि रायपुर, दुर्ग, कवर्धा, महासमुंद और कोरिया जिलों के कुल 9 स्कूलों को मान्यता से वंचित कर दिया गया है।
Recognition of CG 9 schools cancelled
इन स्कूलों में रायपुर के 3, दुर्ग और कवर्धा के 2-2, महासमुंद और कोरिया के 1-1 स्कूल शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि मान्यता प्राप्त स्कूलों को मानक के अनुसार भूमि, भवन, संकाय, छात्रों की संख्या के हिसाब से बैठक व्यवस्था, पेयजल, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल मैदान, प्रसाधन और शैक्षणिक स्टाफ जैसी आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए। इन सुविधाओं के बिना आवेदन को खारिज कर दिया गया।
रद्द किए गए स्कूलों की सूची-Recognition of CG 9 schools cancelled
रायपुर- ब्लेसिंग उमावि सड्डू, शांति निकेतन पब्लिक उमावि बोरिया कला, वीर छत्रपति शिवाजी प्रोफ़ेसर कॉलोनी
दुर्ग- दीक्षा पब्लिक हाई स्कूल कृष्णा नगर सुपेला, इंडियन पब्लिक स्कूल नंदनी रोड जामुल
कवर्धा- लिटिल फ्लावर हाई स्कूल सैगोना, लक्ष्य पब्लिक स्कूल हाईस्कूल रैतापारा
महासमुंद- आइडियल कॉन्वेंट हाई स्कूल घोड़ारी बिरकोना
कोरिया- कोरिया ज्ञान गंगा हाई स्कूल शिवपुर चरचा