ramzan ul mubarak आज चांद दिखा तो कल होगी ईद, जाने कोरबा के एतराफ मे ईद की नमाज का टाइम

- Advertisement -

कोरबा ( ब्लैकआउट न्यूज़ ) ramzan ul mubarak रमजान के मुकद्दस महीने का आखिरी असरा चल रहा है मुस्लिम समाज के लोग 30 दिन रोजा रखने के बाद ईद की तैयारी में जुट गए हैं आज संभवत चांद दिखने की उम्मीद जताई जा रही है अगर आज चांद दिखता है तो कल ईद मनाई जाएगी यानी 31 मार्च को या,1 अप्रेल को ईदगाह एवं विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी.

ramzan ul mubarak 

ramzan ul mubarak 
ramzan ul mubarak

बता दे की आज सऊदी अरब में ईद की नमाज की जा चुकी है मामूल यही रहा है कि सऊदी अरब में ईद की नमाज होने के दूसरे दिन हिंदुस्तान में ईद की नमाज पढ़ी जाती है लेकिन चांद का दिखना खास मायने रखता है अगर कल 31 मार्च को या 1 अप्रैल को ईद की नमाज पढ़ी जाती है तो कोरबा जिले के एतराज की मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज का टाइम टेबल निम्नलिखित होगा.

- Advertisement -

ramzan ul mubarak 

ramzan ul mubarak 
ramzan ul mubarak

सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर मोहम्मद आरिफ खान कार्यवाहक सदर मोहम्मद रफीक मेमन ने औकाते ईद उल फितर शहरे कोरबा जारी करते हुए बताया कि कोरबा शहर में अगर चांद दिखता है तो ठीक वरना छत्तीसगढ़ में कहीं भी चांद दिखने की सूचना मिलती है तो सुन्नी मुस्लिम जमात के ओहदेदरान ओलेमा या बाशरा के साथ चांद की तस्दीक लाकर एलान करवाएंगे उसी हिसाब से ईद की नमाज पढ़ी जाएगी.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -