Ramjanul Mubarak चाँद दिखा, आज पहली तराविह और कल पहले रोज़ा, सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर आरिफ खान ने दी बधाई

- Advertisement -

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – Ramjanul Mubarak छत्तीसगढ़ के अनेक जगहों पर आज छान दिखने की तस्दीक के साथ ही आज पहली तराबी और कल पहला रोज़ा शुरू हो जायेगा. मुस्लिम समाज का बारकतों वाला महीना रामजानुल मुबारक कल से शुरू हो जायेगा, इस अवसर पर सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर आरिफ खान ने जिले के तमाम मुस्लिम भाइयों को रमजान की मुबारक पेश की है.

Ramjanul Mubarak

Ramjanul Mubarak
Ramjanul Mubarak

सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर आरिफ खान ने बताया की मुस्लिम समाज बेशबरी से इस मुबारक महीने का इंतजार करता है इस महीने मे बरकतों की बारिश होती है पहला असरा याने रमजान के 10दिन रहमतों भरा होता है दुसरा असरा बारकतों भरा होता है वही तीसरा और आखरी असरा मगफिरत का होता है.

- Advertisement -

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -