कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – Rajan becomes president of JCI Legend जेसीआई कोरबा सेन्ट्रल का वार्षिक चुनाव होटल जश्न में आयोजित किया गया, जिसमे सर्वसम्मति से जेसीआई राजन बरनवाल को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया जिसमें मुख्य रूप से इंजिनियर राज अग्रवाल चुनाव अधिकारी के रूप में बजरंग अग्रवाल हरीश लालवानी एवं घनश्याम अग्रवाल की विशेष भूमिका रही तथा विशेष सहयोगी के रूप में प्रकाश जैन, राजेश अग्रवाल KCC तथा योगेश जैन, दिव्यानन्द अग्रवाल तथा सजन अग्रवाल, जगदीश सोनी इत्यादि बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे ।
Rajan becomes president of JCI Legend
ज्ञात हो की JCI क्लब क़रीब 115 देशों में तथा भारत में छब्बीस राज्यों में अपनी सेवाएं दे रही हैभारत में वर्ष 1949 में एवं कोरबा में 1996 में क़रीब सत्ताईस वर्ष पूर्व इसकी स्थापना की गयी थी विशुद्ध रूप से सेवा भावी संस्था जेसीआई के पूरे भारत में दो लाख से अधिक सदस्य एक्टिव होकर काम कर रहे है ।
JCI के उद्देश्य Rajan becomes president of JCI Legend
जेसीआई का उद्देश्य युवाओं में लीडरशिप तथा व्यक्तित्व विकास करना है ।जेसीआई का विश्वास है कि ईश्वर में आस्था मानवता की सर्वोत्तम की सेवा ही सर्वोच्च सर्वोतम सेवा है ।आर्थिक न्याय शासन व्यक्ति का नहीं विधि का होना चाहिए इन्हीं उद्देश्यों को लेकर क़रीब 27 वर्षों से कोरबा में कोरबा सेंट्रल जेसीआई जूनियर जेसीआई ,जेसीरेट विंग के रूप में काम कर रहा है।सत्र 2024 – 25 के लिए समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले जेसीआई सदस्य राजन बरनवाल को सर्वसहमति से नया अध्यक्ष निर्वाचित किया गया , यह लीजेंड ऐसा काम करेगा जिससे पूरे शहर में उसका नाम रौशन हो
राजन की गारंटी Rajan becomes president of JCI Legend
अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष राजन बरनवाल नेकहा की JCI के साथी गणों ने जिस विशवास के साथ मुझे अध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी है मई उसमे खरा उतरने का प्रयास करूँगा वही अपने प्रथम उद्बोधन में बरनवाल ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि आगामी सत्र में जेसीआई के भवन के निर्माण को अवश्य पूरा कर लिया जाएगा ।उन्होंने आगे कहा की JCI और JCI लीजेंड दोनों मिलकर ऐसा काम करेंगे जिससे इसकी उद्देश्यों की पूर्ति हो सके।और दोनों के मिलकर काम करने से एक अमित छाप छोड़ने में हम कामयाब होंगे ऐसा मेरा विश्वास है |