Raipur Breaking रायपुर ब्रेकिंग एक साथ 4 आर्थिया देख लोग हुए भावुक, सरगुजा कार एक्सीडेंट में हुई थी मौत

- Advertisement -

रायपुर। Raipur Breaking रविवार तड़के सरगुजा में हुई सड़क दुर्घटना में मृत चंगोराभाठा के चारों युवकों का आज महादेव घाट मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया ।इस दौरान पूरा इलाका गमगीन रहा। मृतकों को परिजनों को ढांढस बंधाने पूरे मोहल्ले वासी और कांग्रेस के नेता भी पहुंचे। बता दें कि सरगुजा जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने NH-130 पर कार सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में 4 दोस्तों की मौत हो गई। इनमें से एक रायपुर में जिम संचालक भी था। वहीं एक युवक गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती है।

related news : CG Accident Braking रायपुर से मेनपाठ पिकनिक मनाने गए 5 दोस्तों की सडक हादसे में मौत

- Advertisement -

Raipur Breaking 

Raipur Breaking
Raipur Breaking

मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के गुमगा का है। मिली जानकारी के मुताबिक सभी युवक रायपुर के रहने वाले थे। वह शनिवार शाम को घर से जगदलपुर घूमने जाना बताकर निकले थे, लेकिन अचानक मैनपाट जाने का प्लान बना लिए। अंबिकापुर पहुंचने से करीब 60 किलोमीटर पहले सुबह 5 बजे हादसे का शिकार हो गए। कार को कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया था।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -